
“Tera Dil” is a new hindi song sung by Udit Narayan.
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे Lyrics
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरी आँखें, तेरा चेहरा, चेहरे पे दिल ठहरा
मेरी धड़कन पे हर दम तेरी यादों का पहरा
बेताबी तड़पाए, दिल मेरा घबराए
तेरी बातों का जादू मुझ पे ना चल जाए
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दे
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरे होंठों से खेलूँ, तेरी ज़ुल्फ़ें सुलझाऊँ
तुझे बाँहों मे ले के तेरा तन-मन महकाऊँ
मस्ताना आलम है, मौसम है सिंदूरी
डर लगता है मुझको, रहने दे कुछ दूरी
मुझे रग-रग में तेरी बहने दे
मुझे रग-रग में तेरी बहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
आज तुझसे जो कहना है, कहने दे
मेरा दिल तेरे पास रहने दे
मेरा दिल तेरे पास रहने दे
More Details
- Song: Tera Dil
- Singer: Udit Narayan
- Copyright Label: © 2003 Ishtar Music Pvt. Ltd.