
“nadaaniyan” is a new hindi song sung by Akshath.
खींचें मुझे नादानियाँ Lyrics
कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए
छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए
ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए
नादानियाँ, नादानियाँ
खींचें मुझे नादानियाँ
नादानियाँ, नादानियाँ
पागल करे तेरी हर अदा
शाम-ओ-सुबह मैं तेरी याद करूँ
तेरे ख़यालों से मैं बात करूँ
तेरी नज़र में ये कैसा नशा?
तेरी आवाज़ में ये कैसा सुकूँ?
दिल के सारे इशारों पे
बस तेरा ही नाम है
कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए
छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए
ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए
नादानियाँ, नादानियाँ
खींचें मुझे नादानियाँ
नादानियाँ, नादानियाँ
पागल करे तेरी हर अदा
आजा पास मेरे, लिखें १०० कहानियाँ
तू जो साथ मेरे, लगे जहाँ पा लिया
तेरी साँसों में बीते हर पल मेरा
तेरी आँखों में देखूँ हर कल मेरा
कभी होना नहीं दूर, ओ, जान-ए-जाँ
ज़रा पास तो आ फिर से दोहरा
दिल के सारे इशारों पे
बस तेरा ही नाम है
नादानियाँ, नादानियाँ
खींचें मुझे नादानियाँ
नादानियाँ, नादानियाँ
पागल करे तेरी हर अदा
More Details
- Song: nadaaniyan
- Singer: Akshath
- Copyright Label: ℗ 2024 Universal Music India Pvt. Ltd., on Behalf of Akshath