
“Bollywood Remix Mashup Vol-2” is a new hindi song sung by Anu Malik.
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा Lyrics
Hey, आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
Long drive जाएँगे, full speed जाएँगे, कहीं रुकेंगे ना हम
गाना-बजाना, खाना-पीना, गाड़ी में होगा सनम
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
तो, आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
(तो, आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा)
(आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा)
आज mood है इश्क़ैया, आज mood है इश्क़ैया
चाँद-झरोखे चल सैयाँ, बादल पार है तन्हाइयाँ
“छू ले”, कहता है मन का मंज़र
हाँ, ना, होता है अंदर-अंदर
हाँ, ना, ना, हाँ, होता है अंदर-अंदर
आज mood है इश्क़ैया, आज mood है इश्क़ैया
चाँद-झरोखे चल सैयाँ, बादल पार है तन्हाइयाँ
बर्दाश्त नहीं कर सकता, अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता, अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
तेरे बिन, एया-ओ, एया-ओ, एया-ओ, एया-ओ
कमबख़्त इश्क़ है जाँ
सारा जहाँ है वहाँ
कब आता है? कब जाता है?
पर रहता है जबतक ये कमबख़्त जन्नत दिखाता है
मैं से मीना से ना साकी से
मैं से मीना से ना साकी से
ना पैमाने से
दिल बहलता है मेरा
आपके आ जाने से
आपके आ जाने से
आपके आ जाने से
आपके आ जाने से
आपके आ जाने से
ओ, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ, काले खोपे वाली तेरा नाम तो बता
नाम तो बता, तेरा नाम तो बता, तेरा नाम तो बता
ओए-होए, होए-होए
ओए-होए, हाए-हाए
ओ, नाम के दीवाने, तू काम तो बता
ओ, नाम के दीवाने, तू काम तो बता
काम तो बता, तेरा काम तो बता, तेरा काम तो बता
अ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह मियाँ
अ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह मियाँ
अ, मुझे प्यार हुआ, अल्लाह मियाँ
भरी बरसात में इक़रार हुआ, अल्लाह मियाँ
अ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह मियाँ
ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल
ये काली-काली आँखें (तू-रू-रू, तू-रू-रू) ये गोरे-गोरे गाल (तू-रू-रू, तू-रू-रू)
ये तीखी-तीखी नज़रें (तू-रू-रू, तू-रू-रू) ये हिरनी जैसी चाल (तू-रू-रू, तू-रू-रू)
देखा जो तुझे जानम, हुआ है बुरा हाल
टन-टना-टन-टन-टन-टारा (टन-टना-टन-टन-टन-टारा)
चलती है क्या नौ से १२?
खड़ी-खड़ी क्या सोच रही है?
चल हो जाएँ नौ, दो, ११
(Hey) टन-टना-टन-टन-टन-टारा (टन-टना-टन-टन-टन-टारा)
चलती है क्या नौ से १२? (चलती है क्या?)
चलूँ मैं तेरे पीछे-पीछे बाकी सारे बंधन तोड़ दूँ
जो तेरे तक ना जाए उस रस्ते को छोड़ दूँ
हर ख़ाब मेरा, उम्मीद मेरी, मैं तुझसे जोड़ दूँ
सब रिश्ते-नाते हँस के तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ लूँ
सब रिश्ते-नाते हँस के तोड़ दूँ
बस तुझसे दिल का रिश्ता जोड़ लूँ
More Details
- Song: Bollywood Remix Mashup Vol-2
- Singer: Anu Malik
- Copyright Label: © 2013 Ishtar Music Pvt. Ltd.