Bollywood Heart Touching Mashup Lyrics, Nadeem-Shravan, Laxmikant

Bollywood Heart Touching Mashup Lyrics, Nadeem-Shravan, Laxmikant

Bollywood Heart Touching Mashup Lyrics, Nadeem-Shravan, Laxmikant – Pyarelal, Anu Malik, Rajesh Roshan, Himesh Reshammiya, Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik, S.P. Balasubrahmanyam, Kavita Krishnamurthy, Mohammad Aziz, Sadhana Sargam

Bollywood Heart Touching Mashup Lyics

“Bollywood Heart Touching Mashup” is a new hindi song sung by Nadeem-Shravan.


आपके आ जाने से, आपके आ जाने से Lyrics


दिल ने ये कहा है दिल से (दिल ने ये कहा है दिल से)
मोहब्बत हो गई है तुम से (मोहब्बत हो गई है तुम से)
मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं, ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार
दिलबर, तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके बलम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
(ओ, मैंने तुझको सनम चुन लिया)
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली?
पागल हुआ, दीवाना हुआ
पागल हुआ, दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी

मय से, मीना से, ना साती से
मय से, मीना से, ना साती से, ना पैमाने से
दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से
आपके आ जाने से, आपके आ जाने से
आपके आ जाने से, आपके आ जाने से

गुल से, गुंचों से, ना बुलबुल के…
गुल से, गुंचों से, ना बुलबुल के गुनगुनाने से
दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से
आपके आ जाने से, आपके आ जाने से
आपके आ जाने से, आपके आ जाने से

आप की खातिर मेरे दिल का जहाँ हैं हाज़िर
अपने सारे अरमाँ, अपने सारे अरमाँ कर दू मैं ज़ाहिर
कर दू मैं ज़ाहिर
आप की खातिर मेरे दिल का जहाँ हैं हाज़िर
अपने सारे अरमाँ कर दू मैं ज़ाहिर
कर दू मैं ज़ाहिर

ए दिल, बता, ये तुझे क्या हुवा? तू है क्यू बेकरार इतना?
कहीं प्यार ना हो जाए, कहीं प्यार ना हो जाए
कहीं प्यार ना हो जाए, कहीं प्यार ना हो जाए

धड़के-धड़के, हाय, धड़के-धड़के, धड़के-धड़के मेरा दिल दीवाना
किसी से मुझे प्यार हो गया, हाय, किसी से मुझे प्यार हो गया
जो भी चाहे, हाँ, जो भी चाहे, जो भी चाहे कर ले जमाना
किसी से मुझे प्यार हो गया, हाय, किसी से मुझे प्यार हो गया


More Details

  • Song: Bollywood Heart Touching Mashup
  • Singer: Nadeem-Shravan
  • Copyright Label: © 2013 Ishtar Music Pvt. Ltd.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *