
“Aas Paas Khuda” is a new hindi song sung by Vishal & Shekhar.
तू न जाने आस पास है खुदा Lyrics
धुंधला जाएँ जो मंजिलें
इक पल को तू नज़र झुका
झुक जाये सर जहाँ वहीं
मिलता हैं रब का रास्ता
तेरी किस्मत तू बदल दे
रख हिम्मत बस चल दे
तेरे साथी, मेरे क़दमों के हैं निशां
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
खुद पे डाल तू नज़र
हालातों से हार कर कहाँ चला रे
हाथ की लकीर को
मोड़ता मरोड़ता है हौसला रे
तो खुद तेरे ख्वाबों के रंग में
तू अपने जहाँ को भी रंग दे
के चलता हूँ मैं तेरे संग में
हो शाम भी तो क्या
जब होगा अँधेरा, तब पायेगा दर मेरा
उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
मिट जाते हैं सबके निशां
बस एक वो मिटता नहीं हाय
मान ले जो हर मुश्किल को मर्ज़ी मेरी हाय
हो हमसफ़र न तेरा जब कोई
तू हो जहाँ, रहूँगा मैं वहीं
तुझसे कभी ना इक पल भी मैं जुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
तू न जाने आस पास है खुदा
More Details
- Song: Aas Paas Khuda
- Singer: Vishal & Shekhar
- Copyright Label: ℗ 2010 Super Cassettes Industries Private Limited