Ibadatein Lyrics, Rito Riba, Siddhant Kaushal

Ibadatein Lyrics, Rito Riba, Siddhant Kaushal

Ibadatein Lyrics, Rito Riba, Siddhant Kaushal

Ibadatein Lyics

“Ibadatein” is a new hindi song sung by Rito Riba.


मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे Lyrics


जो ना कहा, सुन ज़रा, कोई नहीं तेरे बिन मेरा
तुझसे हैं साँसें रवाँ
तू है तो दिन बन गया, तेरे बिना छिन गया
तुझसे सलामत है जहाँ

मेरे दिल को तुझसे ऐसे जो ये बाँधा है
लागे ख़ुदा का इरादा
कैसे ना मानूँ उसका कहा
तू ही बता

मैं इबादतें करूँ तेरी, ਹਾਣੀਏ
संग तेरे होवे रूह, मेरी ਹਾਣੀਏ
मैं मगन ही फिरूँ, मेरी ਹਾਣੀਏ
तू आगे-आगे चल, तेरे पीछे-पीछे आऊँ मैं

मैं इबादतें करूँ तेरी, ਹਾਣੀਏ
संग तेरे होवे रूह, मेरी ਹਾਣੀਏ
मैं मगन, तू सुकूँ, मेरी ਹਾਣੀਏ
तू आगे-आगे चल, तेरे पीछे-पीछे आऊँ मैं

तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे
तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे

तू बारिशों में वो कुछ किरणें धूप की
तेरी अदा में हैं नज़रें ये डूबती
शाम-ओ-सहर बहे जो तेरे रंगों की नदी
लहर-लहर उसमें ही रहना हर सदी

तेरा-मेरा, मेरा-तेरा जो ये नाता है
लागे ख़ुदा का इरादा
कैसे ना मानूँ उसका कहा
तू ही बता

मैं इबादतें करूँ तेरी, ਹਾਣੀਏ
संग तेरे होवे रूह, मेरी ਹਾਣੀਏ
मैं मगन ही फिरूँ, मेरी ਹਾਣੀਏ
तू आगे-आगे चल, तेरे पीछे-पीछे आऊँ मैं

मैं इबादतें करूँ तेरी, ਹਾਣੀਏ
संग तेरे होवे रूह, मेरी ਹਾਣੀਏ
मैं मगन, तू सुकूँ, मेरी ਹਾਣੀਏ
तू आगे-आगे चल, तेरे पीछे-पीछे आऊँ मैं

तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे
तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे

तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे
तू आगे, आगे, आगे चले
मैं पीछे, पीछे, पीछे तेरे


More Details

  • Song: Ibadatein
  • Singer: Rito Riba
  • Copyright Label: © 2024 Play DMF

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *