
“Haan Ke Haan” is a new hindi song sung by Sohail Sen.
चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें Lyrics
एक-एक करें क्यूँ तारे गिनें?
क्यूँ मानें कहा हम क़िस्मत का?
छत्तीसों, सुन, मिलाए क्यूँ गुण?
क्यूँ जोड़ा बनाएँ जन्मों का?
चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें
हूँ चित मैं तेरी, है पट तू, मेरे हवाले
चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें
हूँ चित मैं तेरी, है पट तू मेरे हवाले
कहता है क्या तेरा जिया?
बोलो पिया, “हाँ कि हाँ?”
“हाँ कि हाँ?”
“हाँ कि हाँ?”
एक-एक करें क्यूँ तारे गिनें?
क्यूँ मानें कहा हम क़िस्मत का?
छत्तीसों, सुन, मिलाए क्यूँ गुण?
क्यूँ जोड़ा बनाएँ जन्मों का?
चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें
हूँ चित मैं तेरी, है पट तू मेरे हवाले
जो नहीं है अपने बस में
क्यूँ खाएँ, निभाएँ वो रस्में?
आ, चलाएँ नए रस्में
एक-दूजे के पूरे करें सपने
चल, तेर-मेरे इस क़िस्से के पासे को फेंकें
तू जीता तो तेरी, मैं जीती तो जाऊँगी लेके
कहता है क्या तेरा जिया?
बोलो पिया, “हाँ कि हाँ?”
“हाँ कि हाँ?”
“हाँ कि हाँ?”
More Details
- Song: Haan Ke Haan
- Singer: Sohail Sen
- Copyright Label: © 2024 YRF Music