
“Dil Ki Kalam Se” is a new hindi song sung by Anuradha Paudwal.
हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का Lyrics
दिल की क़लम से चाहत का हम
पहला एहसास लिखेंगे, लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का
नया इतिहास लिखेंगे, नया इतिहास लिखेंगे
दिल की क़लम से चाहत का हम
पहला एहसास लिखेंगे, लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का
नया इतहास लिखेंगे, नया इतहास लिखेंगे
हो, ख़्वाबों में रहते हैं, पलकों में हैं घर हमारा
अंबर पे चमकेगा अपनी वफ़ा का सितारा
इन आसमानों से ऊँची अपनी तो परवाज़ हैं
रोके कभी ना रुकेंगी धड़कन की आवाज़ हैं
इस प्रेम ग्रंथ में हम नाम अपना
धरती-आकाश लिखेंगे, लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का
नया इतिहास लिखेंगे, नया इतिहास लिखेंगे
हो, सीने पे सर रख के सोने को जी चाहता है
ना जाने क्यूँ मिल के रोने को जी चाहता है, हाँ
हम दोनों अब आशिक़ी में हद से गुज़रने लगे हैं
साँसों की गलियों से होके जाँ में उतरने लगे हैं
लब पे सनम के महके शबनम से
होंठों की प्यास लिखेंगे, लिखेंगे
हम अपनी मोहब्बत का, हम अपनी मोहब्बत का
नया इतिहास लिखेंगे, नया इतहास लिखेंगे
नया इतिहास लिखेंगे
More Details
- Song: Dil Ki Kalam Se
- Singer: Anuradha Paudwal
- Copyright Label: © 1987 T-Series