
“Angaaron (From “Pushpa 2 The Rule”)” is a new hindi song sung by Shreya Ghoshal.
(धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना) Lyrics
“पत्थर है वो”, मुझे रोक-टोक
कहते हैं लोग पर मोम सा है मेरा जानू
नश्तर है वो, यहीं दूर-दूर
गूँजे फ़ितूर पर बादशाह है मेरा जानू
हो, कड़वी है बोली, दिल है रंगोली
इसमें पत्थर क्यूँ लोग देखते हैं?
मुझको तो दिखता है इसमें कोई सनम
अँगारों का अँबर सा लगता है मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है मेरा சாமி
(धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना)
(धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना)
हो, आग देखी, ताव देखी इसकी आँखों में सब ने
आब देखा, ख़्वाब देखा इसकी आँखों में हमने
इसकी मूँछों में बला की देखी है शान सब ने
पर इन्हीं मूँछों के पीछे देखी मुस्कान हमने
शेरों की अगर रफ़्तार हो इसकी
रहती है उसपे सब की नज़र
सो जाए जब सर गोद में रख कर
इसकी थकन का Srivalli को हो ख़बर
अँगारों का अँबर सा लगता है मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है मेरा சாமி
(धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना)
(धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना)
हो, महँगे-महँगे बाँटे तोहफ़े, ये है इसकी नवाबी
मुझसे डर-डर के ये माँगे एक झप्पी गुलाबी
मसला कितना भी हो मुश्किल, चुटकियों में करे हल
कुर्ता इसका ना मिले तो माँगे मुझसे, ये पागल
घर से अलग बाहर की ये दुनिया
झुकती रहे इसके आगे
पर जब-जब घर से निकले
माथे पे तिलक मुझसे आके माँगे
अँगारों का अँबर सा लगता है मेरा சாமி
ऐसा घर वाला मिल जाए तो घर वाली महारानी
More Details
- Song: Angaaron (From “Pushpa 2 The Rule”)
- Singer: Shreya Ghoshal
- Copyright Label: ℗ 2024 Super Cassettes Industries Private Limited